Home देश करोड़ों के खेल में महिला का अपहरण, हत्या

करोड़ों के खेल में महिला का अपहरण, हत्या

35
0

धनबाद। नेटवर्किंग के खेल में विवाद के बाद एक महिला की हत्या कर लाश सेप्टिक टैंक में छुपा दी गई। पुलिस ने सड़ी गली हालत में महिना का शव बरामद कर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि करोड़ों रुपये के भुगतान को लेकर महिला को अगवा कर उसकी हत्या की गई। मामले में मृतका का पति भी हिरासत में लिया गया है। बताया जाता है कि मुख्य आरोपी एक होटल का संचालक है, जो फरार है।  धनबाद पुलिस ने बताया कि नेटवर्किंग मार्केटिंग में 12 करोड़ रुपये के प्रलोभन के चलते यह वारदात हुई। बरवाअड्डा थाने में इस महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी और इस महिला की लाश सोमवार को मां तारा होटल के निर्माणाधीन शौचालय से बरामद की गई। कपड़ों और जूतों के आधार पर लाश की पहचान हुई।

 डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि मुख्य आरोपी होटल संचालक आनंद महतो के द्वारा फर्जी तरीके से नेटवर्किंग मार्केटिंग में महिला से 60 हजार रुपये लिये गए थे। बाद में महिला को एग्रीमेंट के लिए होटल बुलाया गया, जहां दोनों के बीच नोक झोक हुई थी। पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या के बाद से ही होटल का मालिक महतो फरार है, जबकि होटल में कुक राजेश नापित और पैसों का हिसाब किताब रखने वाले छोटू महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले, मृतका 45 वर्षीय संगीता कुमारी के भाई महेश कुमार ने बरवाअड्डा थाना में संगीता का अपहरण किए जाने संबंधी एक केस दर्ज करवाया था। इसके मुताबिक कालुपथन स्टेशन मास्टर व उनकी पत्नी संगीता को नेटवर्किंग में 12 करोड़ रुपये देने का लालच देकर आरोपियों ने बरवाअड्डा बुलाया, जहां से दोनों राजगंज पहुंचे। फिर चेक देने के नाम पर मुख्य आरोपी चालबाज़ी से सिर्फ संगीता को लेकर गायब हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here