Home मध्य प्रदेश जबलपुर में बनेगा वाइल्ड लाइफ म्यूजियम, 4 करोड़ रुपए आएगी लागत

जबलपुर में बनेगा वाइल्ड लाइफ म्यूजियम, 4 करोड़ रुपए आएगी लागत

31
0

भोपाल । जबलपुर में वाइल्ड लाइफ का म्यूजियम तैयार किया जाएगा। इसमें वन्य प्राणियों के अवशेष के साथ उनकी प्रतिकृति भी रहेगी। इस तरह का यह प्रदेश का पहला म्यूजियम होगा। वाइल्ड लाइफ से जुड़े लोगों, छात्र-छात्राओं को जानने और समझने के लिए यह बेहद उपयोगी होगा। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसका प्रस्ताव प्रदेश शासन को भेज दिया है।

चार करोड़ 9 लाख रुपए खर्च कर वल्र्ड क्लास का वाइल्ड लाइफ एनॉटामी एवं टेक्सीडर्मी सेंटर तैयार किया जाएगा। वनमंत्री विजय शाह ने विवि के दौरे के दौरान इसमें रुचि दिखाते हुए इस पर काम करने के लिए विवि प्रशासन से कहा था।

10 अलग-अलग होंगे सेक्शन

प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ. देवेन्द्र पोद्दादे ने कहा कि स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ सेंटर में इसको प्रस्तावित किया गया है। म्यूजियम में अलग-अलग खंड होंगे। मांसाहारी सेक्शन, शाकाहारी सेक्शन, एवियन सेक्शन, सरीसृप सेक्शन, उभयचर सेक्शन वन्यजीवों के आंतरिक अंगों का सेक्शन, फोरेंसिक सेक्शन आदि होंगे। बहुमंजिला म्यूजियम छात्रों के साथ ही आम लोगों के लिए भी होगा। प्राणी शास्त्र की पढ़ाई करने वाले छात्रों के साथ ही वन्य प्रेमियों के लिए भी शानदार होगा।

इनका कहना है

वाइल्ड लाइफ म्यूजियम का प्रस्ताव प्रदेश शासन को भेज दिया गया है। इसके बनने से छात्र-छात्राओं को फायदा होगा। वहीं स्कूली बच्चे भी इसे नजदीक से देखकर इनके बारे में जान सकेंगे। इस सम्बंध वनमंत्री ने भी रुचि दिखाई है।

प्रोफेसर डॉ. एसपी तिवारी, कुलपति, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here