नई दिल्ली । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ टी20 विश्व कप क्रिकेट की सह मेजबानी मिलने से ओमान उत्साहित है। भारत में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्वकप का आयोजन संयुक्त रुप से यूएई ओर ओमान में रखा है। टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर, 2021 तक आयोजित किया जाएगा।
ओमान और यूएई के लिए पहली बार टी20 विश्व कप का आयोजन करना एक ऐतिहासिक अवसर माना जा रहा है। ये दोनों देश विश्व कप आयोजित करने वाले पहले सहयोगी क्रिकेट खेलने वाले देश बन गए हैं। ओमान क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) के अध्यक्ष पंकज खिमजी के अनुसार, टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत अब शुरू होती है। ओमान की टीम करे भी यहां बड़ी-बड़ी टीमों के साथ मुकाबले का अवसर मिलेगा। जिसमें श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमें भी शामिल हैं। इन टीमों को लीग स्तर में पहुंचने के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे।
पंकज खिमजी ने कहा, “यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक महान दिन है। यह वास्तव में ओमान में क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। आइसीसी की ओर से आधिकारिक संदेश आया है और हम बहुत खुश हैं कि अब हम इस तरह के एक बड़े इवेंट को यहां ला सकते हैं। मुझे लगता है कि यह सच है कि यह ओमान और यूएई दोनों के लिए एक इतिहास बनाने वाला अवसर है। यह पहली बार है जब किसी सहयोगी स्तर के क्रिकेट देश को विश्व कप आयोजित करने का मौका दिया गया है।”
उन्होंने साथ ही कहा, “अब असली कड़ी मेहनत शुरू होती है। हम आईसीसी से मिले हैं और उनकी मांगों की एक सूची है, लेकिन अब हमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से भी मिलना है जिससे विश्वकप को देखते हुए हमें उसकी जरुरतों के बारे में पता चल सके।