नई दिल्ली । इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम के दूसरे एकदिवसीय मैच में बल्लेबाज शेफाली वर्मा के आउट होने के तरीके से एक बार फिर भारतीय पुरुष टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की याद आ गयी। .
शेफाली इस मैच में सोफी एक्लेस्टोन के 17वें ओवर में आगे बढ़कर खेलना चाहती थीं पर गेंद घूमी और कीपर जोंस के हाथों में गई। शेफाली ने वापस लौटने की कोशिश की लेकिन वह स्टंप हो गईं। वहीं धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फुल स्ट्रेज करते हुए अपने को स्टंपिंग से बचा लिया था।
शेफाली के रन आउट होने के बाद महिला क्रिकेट में भी एलईडी लाइट्स वाली गिल्लियां लगाने की मांग उठने लगी। पुरुष क्रिकेट के वनडे या टी20 मैचों में एलईडी लाइट्स वाली गिल्लियां विकेट पर रहती हैं। इससे थर्ड अंपायर को यह पता करने में आसानी होता है कि विकेटकीपर ने आखिर किस समय स्टंप से गिल्लियों को अलग किया। काफी नजदीकी मामलों में लाइट्स वाली गिल्लियां अंपायर का काम आसान बना देती हैं। शेफाली के रन आउट का वीडियो ट्वीट करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लीजा स्थालेकर ने लिखा, “ये दो एकदिवसीय मैचों में दूसरी बार हुआ है जब हम थर्ड अंपायर के लिए चीजों को और मुश्किल बना रहे हैं।अच्छा होगा अगर तेज चमक वाली रंगीन गिल्लियों का उपयोग यहां भी किया जाए।”