Home खेल अब लैंगर की कोचिंग स्टाइल से किसी खिलाड़ी को परेशानी नहीं :...

अब लैंगर की कोचिंग स्टाइल से किसी खिलाड़ी को परेशानी नहीं : फिंच

55
0

सेंट लूसिया  । ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि अब खिलाड़ियों को कोच जस्टिन लैंगर के काम करने के तरीके से कोई शिकायत नहीं है। फिंच ने कहा कि लैंगर ने पिछले सत्र की समीक्षा बैठक में जब खिलाड़ियों से बात की थी तभी सभी प्रकार के संदेह समाप्त हो गये थे।

वहीं भारत के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद कहा जा रहा था कि कई खिलाड़ी कोच लैंगर की कोचिंग स्टाइल से संतुष्ट नहीं हैं। टीम की समीक्षा बैठक में भी 40 खिलाड़ियों ने उनकी कोचिंग के तरीके और टीम प्रबंधन शैली पर नाराजगी व्यक्त की थी। फिंच ने हालांकि कहा कि लैंगर ने वेस्टइंडीज जाने से पहले खिलाड़ियों के साथ बातचीत के बाद मतभेदों को सुलझा लिया था।

फिंच ने सेंट लूसिया से कहा कि लैंगर के लिए ये अच्छा रहा कि उन्होंने सलाहकार टिम फोर्ड के साथ पिछले सत्र की समीक्षा बैठक में खिलाड़ियों की चिंताओं पर खुलकर बात की थी। मुझे लगता है कि अब सारे विवाद सुलझ गये हैं और ये वाकई शानदार है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि उस समय लैंगर और खिलाड़ियों के रिश्तों में दरार आ गई थी। इस मामले में उन्होंने खिलाड़ियों से अपनी दिल की बात कही जिसे सभी मतभेद समाप्त हो गये हैं।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साथ ही कहा कि लैंगर ने बतौर कोच हालात का अच्छे से सामना किया और खिलाड़ियों ने भी उनकी बात को सुना. ये वाकई शानदार था। इससे पता चलता है कि लैंगर किस किस्म के इंसान हैं। वो टीम को लेकर कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं और पूरी टीम उनके साथ खड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here