नई दिल्ली । डिस्कस थ्रो खिलाड़ी सीमा पूनिया ने आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पूनिया ने पटियाला में खेली जा रही इंटर स्टेट मीट के अंतिम दिन तय क्वालीफिकेशन मार्क पर पहुंचकर ओलंपिक के लिए जगह बनायी। ओलंपिक खेलों का क्वालीफाई मार्क 63.50 मीटर था जबकि सीमा ने 63.70 मीटर की दूरी तय करते हुए ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
इससे पहले इस खिलाड़ी ने तीन बार 2004, 2012 और 2016 में भी ओलिंपिक खेलों में भाग लिया था। उन्होंने 2018 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में रजत जबकि एशियाई खेल-2018 में कांस्य पदक हासिल किया था।सीमा से पहले एक और भारतीय डिस्कस थ्रो खिलाड़ी कमप्रीत कौर ने भी टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। कमलप्रीत ने मार्च में पटियाला में ही खेले गए फेडरेशन कप में यह कोटा हासिल किया था। तब इस खिलाड़ी ने अपने पांचवें प्रयास में 66.59 मीटर की दूरी तय की थी और अपने पुराने नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ा था। उनका पुराना नेशनल रिकॉर्ड 65.06 का था जो उन्होंने इस साल मार्च में फेडरेशन कप में बनाया था।