Home खेल 17 अक्टूबर से शुरु होगा टी20 विश्व कप, ओमान और यूएई में...

17 अक्टूबर से शुरु होगा टी20 विश्व कप, ओमान और यूएई में होंगे मुकाबले : आईसीसी

32
0

दुबई । विश्व क्रिकेट की शीर्ष संस्था (आईसीसी) ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए भारत में होने वाला टी20 विश्व कप अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। इससे एक दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा था कि अगले तीन माह में हालात कैसे रहते हैं यह कोई नहीं बता सकता इसलिए टी20 विश्व कप यूएई में ही आयोजित किया जाए। आईसीसी ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई टूर्नामेंट का मेजबान रहेगा हालांकि टी20 विश्व कप मुकाबले अब दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी मैदान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 के बीच होंगे।’’इस टूर्नामेंट के पहले दौर में आठ क्वालीफाइंग टीमें उतरेंगी। यह मुकाबले ओमान और यूएई में खेले जाएंगे।

इनमें से चार टीमें सुपर 12 दौर में पहुंचेगी जहां आठ क्वालीफायर मुकाबले होंगे। यह 2016 के बाद पहला टी20 विश्व कप होगा। इसके पिछले संस्करण में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को यह विश्व खिताब अपने नाम किया था।

इस विश्व केप के प्रारंभिक दौर में आठ टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जायेगा। आईसीसी सीईओ ज्यौफ अलार्डिस ने कहा ,‘‘ हमारी प्राथमिकता आईसीसी टी20 विश्व कप का सुरक्षित आयोजन करना है और वह भी मौजूदा कार्यक्रम के तहत ही।’’उन्होंने कहा ,‘‘ इस फैसले से हमें टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर निश्चितता हो गई है कयोंकि यूएई में पहले भी जैव सुरक्षित माहौल में बड़े टूर्नामेंटों का सफल आयोजन हुआ है।’’ वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा ,‘‘ भारत में टूर्नामेंट की मेजबानी करके हमें खुशी होती पर कोरोना महामारी का खतरा बरकरार रहने से यह आयोजन संभव नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here