विंबलडन । ब्रिटेन के टेनिस स्टार एंडी मरे तीन साल के बाद पहली बार विंबलडन खेलने को तैयार हैं। मरे ने स्विट्जरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रोजर फेडरर के साथ अभ्यास भी किया है। सर्जरी कराने के बाद खेल में वापसी कर रहे मरे ने कहा कि फ्रेंच ओपन में नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के बीच खेले गए मुकाबले को देखने के बाद उन्हें खेलने की इच्छा तेज हो गयी। उन्होंने कहा, ‘मुझमें से कुछ ऐसा है जो इसे देखकर ईर्ष्या करता है। जैसे, मुझे उन मैचों में खेलना अच्छा लगता। मैं उनके खिलाफ सेमीफाइनल के दूसरे मैचों में खेलना चाहूंगा।’ मरे ने 2013 में विम्बलडन चैंपियन बनकर इस घसियाले कोर्ट पर खिताब जीत था। उन्होंने कहा, ‘मुझे सेंटर कोर्ट (विम्बलडन प्रतियोगिता का मुख्य कोर्ट) की कमी खल रही थी, मुझे उस दबाव की कमी खल रही थी। मैं उन सब चीजों को फिर से महसूस करने के लिए तैयार हूं।’
वाइल्ड कार्ड के जरिए टूर्नामेंट में प्रवेश पाने वाले मरे अपने अभियान की शुरुआत 24वीं वरियता प्राप्त निकोलोज बासिलाशविलि के खिलाफ मुकाबले से करेंगे। इसकी तैयारी के लिए उन्होंने पिछले सप्ताह फेडरर के साथ अभ्यास किया था। फेडरर ने कहा, ‘मरे के साथ कोर्ट पर फिर से उतरना शानदार रहा। हम यह सोचने की कोशिश कर रहे थे कि आखिरी बार कब हमने एक साथ अभ्यास कोर्ट साझा किया था। मुझे लगा कि वह लय में हैं।’