Home खेल होल्डिंग ने विराट की तुलना रिचर्ड्स से की

होल्डिंग ने विराट की तुलना रिचर्ड्स से की

47
0
**EDS: IMAGE POSTED BY @BCCI ON WEDNESDAY, Feb. 3, 2021** Chennai: Indian cricketer Hardik Pandya during a training session at MA Chidambaram Stadium, in Chennai, Wednesday, Feb. 3, 2021. (BCCI/PTI Photo)(PTI02_03_2021_000285B)

जमैका । वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अहम मुकाबलों के दौरान अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने को कहा है। होल्डिंग के अनुसार कप्तानी करते समय विराट को थोड़ा शांत रहने की जरूरत है। होल्डिंग को लगता है कि भारतीय कप्तान मैदान पर कुछ ज्यादा ही जुनूनी हो जाते हैं, जिससे उनकी टीम के ज्यादातर सदस्य तनाव में आ जाते हैं। होल्डिंग ने विराट की तुलना वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के साथ की। उन्होंने माना कि रिचर्ड्स की ही तरहा विराट भी मैदान पर अपनी भावनाओं का जरुरत से ज्यादा प्रदर्शन करते हैं जबकि टीम हित को देखते हुए इन्हें थोड़ा शांत रहना चाहिये।

होल्डिंग ने कहा, ‘विराट अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते हैं। उन्हें देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि वह क्या सोच रहे हैं। मुझे लगता है कई बार वह ज्यादा ही बह जाते हैं। यही विराट की पहचान हैं।’ होल्डिंग ने विराट की तुलना महान खिलाड़ी रिचर्ड्स के साथ की। उन्होंने कहा होल्डिंग, ‘कोहली काफी कुछ रिचर्ड्स जैसे हैं। रिचर्ड्स भी कई बार मैदान पर काफी ज्यादा खुलकर भावनाओं को दिखाते थे। इन दोनों खिलाड़ियों का यही स्वभाव है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here