Home समाचार हाथी के दल ने ग्रामीणों के फसल को पहुंचाया नुकशान, फ़ोन करने...

हाथी के दल ने ग्रामीणों के फसल को पहुंचाया नुकशान, फ़ोन करने के बाद भी बीड गार्ड बेफिक्र होकर सोते रहे

30
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
 वन मंडल धरमजयगढ़ के हाथी प्रभावित क्षेत्र ग्राम बरतापाली में बीते दिनों जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और ग्रामीण के खेत मे लगे मक्के की खेती को नुकसान पहुचाया इसके अलावा एक और ग्रामीण के बगीचे में हमलाकर बाग को तहस नहस कर दिया। इस घटना के बाद पीड़ितों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है और साथ ही साथ जंगली हाथियों के उत्पात से निजात दिलवाने कोई ठोस कदम उठाने की मांग भी की है। बरतापाली निवासी सहस और उदलसाय ने बताया कि बिते रात जंगली हाथियों का दल उनके मक्के के खेत पर पहुचा और जमकर तबाही मचाने लगा और कई घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से हाथियों को भगाया जा सका वही इस बात की जानकारी देने बरतापाली के वनरक्षक को कई बार फोन भी किया किन्तु विभाग के कर्मचारियों की कानो में जु तक न रेंगी। विगत 30 मई को भी जंगली हाथियों द्वारा इनके मक्के की खेती को नुकसान पहुचाया गया और दूसरे ग्रामीण के फलदार बगीचे को जंगली हाथियों ने पूरी तरह तबाह कर दिया है। नारियल ,केला सहित अन्य फलदार पेड़ो पर हमला कर उसे भी नुकसान पहुचाया है। ऐसे में ग्रामीण जहां एक ओर दिन में पसीना बहाकर खेती कर रहे हैं तो दूसरी ओर रात में रतजगा करके हाथी भगाने का काम भी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here