नई दिल्ली । भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच सोर्ड मारिन के अनुसार जिस प्रकार का प्रदर्शन हाल के दिनों में भारतीय महिला हॉकी टीम का रहा है। उसको देखते हुए उम्मीद है कि वह आगामी टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक जरुर पहुंचेगी। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने रियो ओलंपिक खेलों में भी भाग लिया था। यह लगातार दूसरी बार है जब टीम ओलंपिक खेलेगी। भारतीय महिला टीम का ओलंपिक खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 के मास्को ओलंपिक में रहा जब टीम ने चौथा स्थान हासिल किया था। कोच मारिन के अनुसार यदि खिलाड़ी अपनी योग्यता के अनुसार प्रदर्शन करती हैं तो टीम इस रिकार्ड तक पहुंच सकती है। मारिन ने कहा, ‘‘भारत में उम्मीदें बहुत अधिक लगायी जाती हैं। जबकि केवल दो टीमें जापान और दक्षिण अफ्रीका ही हमसे रैंकिंग में नीचे हैं। इसलिए किस आधार पर ये अपेक्षाएं की जा रही हैं मुझे नहीं पता। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि हमने पिछले चार साल में अच्छा प्रदर्शन किया है पर फिर भी हमें वास्तविकता से दूर नहीं हो सकते। हम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर ध्यान दे रहे हैं और यह वास्तविकता है और इसके बाद कुछ भी हो सकता है।’’ मारिन ने कहा कि यदि वे क्वार्टर फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाते तो यह निराशाजनक होगा। मैं केवल इतना चाहता हूं कि यह टीम अपनी क्षमता का भरपूर इस्तेमाल करे और मेरा काम इसमें उसकी सहायता करना है। भारतीय कोच ने कहा, ‘‘यदि हम अपने पूल का प्रत्येक मैच अपनी क्षमता से खेलते हैं पर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में विफल रहते हैं, मुझे तब भी खुशी होगी हालांकि मुझे लगता है कि अपनी क्षमता के साथ खेलने से हमें क्वार्टर फाइनल और यहां तक कि उससे भी आगे पहुंचने में मदद मिलेगी।’