Home खेल भारतीय गोल्फर माने को मिल सकती है ओलंपिक में जगह

भारतीय गोल्फर माने को मिल सकती है ओलंपिक में जगह

18
0

नई दिल्ली । अर्जेन्टीनी गोल्फर एमिलियानो ग्रिलो के अपना नाम वापस लेने के कारण भारतीय गोल्फर उदयन माने को आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों में जगह मिल सकती है। ओलंपिक में शीर्ष 60  रैंकिंग वाले गोल्फरों को अवसर मिलने वाला है। ऐसे में ग्रिलो के हटने से यह स्थान रिजर्व खिलाड़ी माने को मिलेगा जो ग्रिलो के बाद रिजर्व खिलाड़ी थे। दुनिया के 74वें नंबर के खिलाड़ी ग्रिलो ओलंपिक सूची में अर्जेन्टीना के एकमात्र गोल्फर थे। अर्जेन्टीना के अगले शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी फाबियान गोमेज है जिसकी रैंकिंग 404 है जबकि माने की रैंकिंग 354 है। उदयन माने एक समय शीर्ष भारतीय खिलाड़ी थे और उनका राशिद खान के साथ ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेना लगभग तय था पर इसके बाद कोरोना वायरस महामारी के कारण माने को एशियाई टूर और इंडियन टूर पर खेलने के अधिक अवसर नहीं मिले जिससे उनकी रैंकिंग खिसक गयी ।माने ने कहा कि मैं ओलंपिक खेलने को लेकर उत्साहित हूं हालांकि मुझे अब तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद करता हूं कि यह जल्द ही आएगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल एक समय मेरा खेलना निश्चित था लेकिन इसके बाद रैंकिंग गिर गई और मैं कुछ नहीं कर सकता था क्योंकि मैं खेल नहीं रहा था लेकिन मैंने अभ्यास जारी रखा। अनिर्बान लाहिड़ी पहले ही ओलंपिक में जगह बना चुके हैं और अब माने पुरुष वर्ग में दूसरे भारतीय होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here