बिलासपुर । कहते हैं कि जब किसी सरकारी अधिकारी को अपने पद का दुरुपयोग करना होता है तब वह नियम कानून का कैसे और किस तरह से धज्जियाँ उड़ाता है जिसकी बानगी कोटा विधानसभा क्षेत्र में बेलगहना में देखने को मिल रही है। यह हम आपको बता दें कि जिस प्रशासनिक अधिकारी के कंधे पर शासन के बनाए नियमों का पालन आम जनता से कराना है वही अधिकारी नियमों का उल्लंघन कर दुसरो को नियमो का पाठ पढ़ाते है और खुद पद का दुरुपयोग करते है। जिसे देखकर हर कोई आश्चर्य व्यक्त कर रहा है। दरअसल नियमोंबिलासपुर की धज्जियाँ उड़ाने वाला मामला जो की इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है वह जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र में बेलगहना के नायाब तहसीलदार शिवम पांडेय का है। साहब अपनी चार पहिया गाड़ी में शासन के नियमानुसार ना तो नंबर लिखवाए है उल्टे गाड़ी में प्रतिबंधित डार्क काली फि़ल्म लगा कर घूमते है , जो खुद शासन के आदेशों की धज्जिया उड़ानें जैसा कार्य है एक तहसीलदार क्या नियम कानून से ऊपर है जो शासन के आदेश का पालन करने की बजाय उसका सरेआम उल्लंघन करता नजर आ रहा है। इस कानून तोडऩे वाले तहसीलदार के खिलाफ आज शासन को लिखित शिकायत की गई … अब देखते वाली बात यह है कि आम जनता को छोटी छोटी गलतियों के लिए चालान काटने वाली पुलिस और राजस्व विभाग के उच्च अधिकारी कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हैं या साहब कानून से भी बड़े वाले हैं जिनके लिए कानून कोई मायने नहीं रखता!