Home खेल डोपिंग जुर्माने से मिली रकम से बढ़ेगी इनामी राशि : सबेस्टियन

डोपिंग जुर्माने से मिली रकम से बढ़ेगी इनामी राशि : सबेस्टियन

15
0

युगेन । विश्व एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष सबेस्टियन को ने कहा है कि  रूस से डोपिंग जुर्माने के रूप में प्राप्त 20 लाख डॉलर की रकम का  इस्तेमाल अगली दो विश्व चैंपियनशिप के लिए इनामी राशि को बढ़ाने में किया जाएगा। सबेस्टियन के अनुसार युगेन में 2022 और हंगरी के बुडापेस्ट में 2023 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में प्रत्येक की इनामी राशि में 10 लाख डॉलर की राशि को बढ़ाया जाएगा।

महासंघ अध्यक्ष ने अमेरिकी ट्रैक एवं फील्ड ट्रायल के दौरान कहा, ‘‘मैं यह तय करने के लिए उत्सुक हूं कि यह राशि सही एथलीटों के हाथों में पहुंचे।’’ इसका मतलब हुआ कि प्रत्येक 44 स्पर्धाओं में 23000 डॉलर की अतिरिक्त इनामी राशि मिलेगी। गौरतलब है कि रूस ने ट्रैक एवं फील्ड में दोबारा अपने एथलीटों को प्रवेश दिलाने के लिए जुर्माने के तौर पर 50 लाख डॉलर की राशि भरी थी जिसका इस्तेमाल महासंघ एथलीट के लाभ के लिए करना चाहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here