नई दिल्ली । अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवादों को सुलझाने की अब तक की सारी कोशिशें नाकाम दिख रही हैं। समिति के सामने दोनों ने अपनी बात रखी है लेकिन एक बार फिर से पंजाब के मुख्यमंत्री दिल्ली आ रहे हैं, जिससे साफ है कि दोनों पक्ष समझौते को तैयार नहीं है। विवाद के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से कैप्टन अमरिंदर सिंह को झूठा करार देते हुए यह कहा है कि वह कांग्रेस पार्टी नहीं हैं। मेरे राजनीतिक जीवन का निरंतर उद्देश्य है राजनीतिक व्यवस्था को ऑबज़र्व करना और उसे बदलना। दो ताकतवर परिवारों से चल रही प्रणाली पंजाब को नियंत्रित कर रही है। जो विधान-सभा को नीचा दिखा रही है, राज्यों के हितों को दरकिनार कर रही है और यह सब वे सिर्फ अपने स्वार्थ और व्यवसायों के लिए कर रहे हैं। उन्होंने सब कुछ कंट्रोल कर लिया है।। मेरी लड़ाई व्यवस्था के खिलाफ रही है।