जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर
योग दिवस के अवसर पर रतनपुर के अलग-अलग स्थानों में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जो भारत की ही देन है मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने योग को विश्व पटल पर प्रस्तुत किया। जिसे ज्यादातर देशों ने स्वीकार भी किया है और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित हुआ। योगासन मनुष्य के लिए बहुत उपयोगी और आवश्यक है योगासन प्राणायाम करने से शरीर में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है। योग से जुड़े बुद्धिजीवियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे योगासन. प्राणायाम करें, स्वस्थ रहें और बीमारियों से दूर रहें इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज नगर के कई जगह पर योगाभ्यास किया गया। जहां भारतीय जनता पार्टी रतनपुर मंडल ने सरस्वती शिशु मंदिर में सामूहिक योगाभ्यास किया वहीं शिक्षक दिनेश पांडे ने वर्चुअल माध्यम से योग करते ऑनलाइन जुड़े रहे पत्रकार के साथ पोंड़ी के कृषि सभापति प्रतिनिधि भी अपने घर पर सुरक्षित ढंग से योगाभ्यास करते रहे।