धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
रायगढ़ जिले के वनमंडल धरमजयगढ़ के अलग अलग क्षेत्रों में जंगली हाथियों का दल घूम रहा है तो वही दल से अलग होकर भी कई हाथी नगर के आसपास भटकते देखे जा रहे हैं। कल शाम क्रोन्धा जंगल के पास एक दंतैल के देखे जाने की जानकारी मिली तो आज सुबह सुबह एक जंगली हाथी अपने दल से अलग होकर कापू मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम लक्ष्मीपुर के समीप देखा गया। इस बात की जानकारी सम्बंधित विभाग को नहीं है कि हाथी गांव के करीब आ गए हैं। बता दे कि क्षेत्र में विगत दो दशकों से हाथियों ने डेरा जमा लिया है।
जो जंगल को छोड़कर रहवास क्षेत्र में भी आ जाते हैं। हाथियों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दहशत की जिंदगी जी ही रहे हैं।वहीं ये जंगली हाथी मुख्य सड़कों में भी घूमते दिखाई देते हैं। जिससे आवागमन बाधित हो जाता है। बताया जा रहा है कि कई घण्टो से है जंगली हाथी वहीं पर घूम रहा हैं।