जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर के बस स्टैंड में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। और स्थानीय लोगों सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कानून की जानकारी दी गई। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को आयोजित शिविर का शुभारंभ व्यवहार न्यायालय धरमजयगढ़ की न्यायधीश नीधि शर्मा ने किया इस दौरान न्यायधीश ने कोरोना संक्रमण से जुड़ी जानकारी देते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस संक्रमण से बचने के उपाय बताए 21 जून को आयोजित इस शिविर में अधिवक्तागण पैरालीगल वालिंटियर तथा न्यायालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त शिविर में अन्य विधिक साक्षरता के सम्बंध में मृत्युदावा,टोनही प्रताडऩा और महिला संरक्षण सहित अनेक विषयों पर व्यापक जानकारी दी गई।