कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत स्थित नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन(एनटीपीसी) मे मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है। Q4 में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 258% बढ़कर 4479 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1252 करोड़ रुपये रहा था। Q4 में कंपनी के शुद्ध लाभ में भले ही जबरदस्त तेजी आई हो लेकिन कंपनी का रेवेन्यू 2.5% घटकर 26,567 करोड़ रुपये रह गया है तो पिछले साल की समान तिमाही में 27,247 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष य़ानी FY21 में एनटीपीसी का शुद्ध लाभ 36% बढ़कर 13,769 करोड़ रुपये रहा। मार्च तिमाही में सेगमेंट-वाइज कंपनी का रेवेन्यू पावर जनरेशन से 26,418 करोड़ रुपये रहा, जबकि अन्य श्रोतों से कंपनी को 1446 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला।
एनटीपीसी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयर होल्डर्स को प्रति शेयर 3.15 रुपये फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। यह फाइनल डिविडेंड कंपनी द्वारा फरवरी में घोषित किए गए 3 रुपये प्रति शेयर इंटरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है।