Home मध्य प्रदेश महारानी रोड़ के शत-प्रतिशत व्यापारियों ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

महारानी रोड़ के शत-प्रतिशत व्यापारियों ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

44
0

इन्दौर । महारानी रोड़ के सभी व्यापारियों ने अन्य व्यापारियों के लिए उदाहरण पेश करते हुए सपरिवार शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर जागरूकता दिखाकर नम्बर वन बन गए। शतप्रतिशत वेक्सीन लगने पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी ने टीकाकरण में सहयोग देने वाले व्यापारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं।

भाजपा नगर अध्यक्ष निर्मल वर्मा ने बताया कि व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा टीकाकरण के स्टीकर, बैचेज़ व प्रमाण पत्र का वितरण सांसद शंकर लालवानी के करकमलों से किया गया। इस दौरान महारानी रोड़ व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी और सचिव जय जेठवानी भी मौजूद थे। महारानी रोड़ व्यापारी महासंघ के तत्वाधान में शतप्रतिशत टीकाकरण के उपलक्ष्य में सतत् सम्पर्क अभियान रखा गया, जिसमें इन्दौर के सांसद शंकर लालवानी ने दुकानों पर जाकर अपने हाथों से 100 प्रतिशत वैक्सिनेशन के स्टिकर इलेक्ट्रिक,इलेक्ट्रॉनिक, साउंड,लाइट व्यापारियों के संस्थान पर लगाए और बैच भी व्यापारियों को दिए। प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश फूँदवानी एवं भाजपा नगर अध्यक्ष निर्मल वर्मा के निर्देश में मध्य शहर के बीस प्रमुख बाज़ारों में सतत जनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक बाज़ार में जाकर – सम्पूर्ण जानकारी के साथ जागरूक कर उन्हें स्टिकर प्रदान किए जाएँगे। यह अभियान सतत जारी रहेगा। सोमवार को वैक्सिनेशन महाअभियान के अंतर्गत हम्माल एवं श्रमिकों को सपरिवार टीका लाल अस्पताल में सुबह 8 से रात्रि 8 तक सतत लगाया जाएगा और 2 लाख के टीकाकरण के लक्ष को प्राप्त करने में इन्दौर सफल हो उसके लिए सहभागी बनेंगे।

सुबह के समय रवींद्र नाट्यगृह पर कलेक्टर मनीषसिंह ने स्पष्ट किया कि 70 प्रतिशत टीकाकरण के बाद जिन संस्थानों में वैक्सिनेशन नहीं किया होगा, उन्हें तुरंत प्रभाव से सील किया जाएगा।

चूंकि इन्दौर चार बार से स्वच्छता में नम्बर वन है, अब हमें टीकाकरण में भी नम्बर वन बनना है। कार्यक्रम में महारानी रोड़ स्थित देवी अहिल्या लाइट & साउंड, इन्दौर इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसो, एमटीएच काम्पाउंड, प्रेम ट्रेड सेंटर ,एलोरा प्लाज़ा, मध्यप्रदेश रेडियो एंड इलेक्टरोनिक्स की संस्थाए शामिल हुई। जिनमें विशाल पाहूँजा, सागर बजाज, राजेश संगतानी, नवीन साधवानी, प्रतीक बहरानी, अनिल रॉय, सुधीर चोपड़ा, नारायण खत्री आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here