राजनांदगाँव । प्रदेश भाजपा के आव्हान पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विकास तिवारी के नेतृत्व में आज विधि प्रकोष्ठ ने भूपेश सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल के खिलाफ सड़क पर उतर कर लोगों में जागृति लाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया एवं ओवर ब्रिज के नीचे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सुखलाल धारगावे, विकास तिवारी, प्रदीप शर्मा एवं सुधांशु जोशी ने एक स्वर में कहा कि भूपेश बघेल सरकार का यह कार्यकाल पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है, भूपेश सरकार ने चिटफंड कंपनियों से पैसा वसूल कर गांव के भोले भाले लोगों का पाई पाई चुकाने का वादा किया था, परंतु आज ढाई वर्ष बाद भी चिटफंड कंपनियों के खिलाफ एक भी कार्यवाही नहीं की गई ।
विधि प्रकोष्ठ के विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अनमोल इंडिया एवं यालकों समूह पर कड़ी कार्यवाही की थी एवं उन्हें गिरफ्तार कर उनकी संपत्तियों को कुर्क कर लोगों को राहत प्रदान की थी, परंतु कांग्रेस की सरकार ने ढाई वर्ष में चिटफंड कंपनियों का पैसा जनता को वापस नहीं दिलाया इसी तरह बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता एवं घोषणा पत्र में की गई सभी घोषणाएं शून्य साबित हुई है, इसलिए भूपेश बघेल सरकार से सवाल पूछते हुए जनता को जागरूक करने की पहल विधि प्रकोष्ठ द्वारा की गई आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, राजेश खांडेकर, खुमान साहू, डीपी सुखसे,प्रवीण महल,महेश देवांगन देवेंद्र साव,संतोष रजक, सोमेंद्र साहू, गुरु शंकर नेताम, गज्जू सेन,मनीष निषाद, प्रवीण चंद्रवंशी रवि नेताम सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे