Home मध्य प्रदेश मंत्री सुश्री ठाकुर ने किया रानी लक्ष्मीबाई को उनके बलिदान दिवस पर...

मंत्री सुश्री ठाकुर ने किया रानी लक्ष्मीबाई को उनके बलिदान दिवस पर नमन

33
0

भोपाल। संस्कृति, पर्यटन और आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने महान वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को उनके बलिदान दिवस के अवसर पर शत-शत नमन किया है। सुश्री ठाकुर ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अंग्रेजी से लड़ते-लड़ते 18 जून, 1858 को देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करते हुए उन्होंने अपने प्राणों की आहूति दे दी। सुश्री ठाकुर ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को याद करते हुए सुभद्रा कुमार चौहान की प्रसिद्ध पक्तियाँ दोहराई-

– ‘चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,

बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,

खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झांसी वाली रानी थी।’

सुश्री ठाकुर ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के अवसर पर शुक्रवार, 18 जून 2021 को सुबह 10 बजे रानी लक्ष्मीबाई पर केन्द्रित नृत्य-नाटिका और डिजिटल चित्र प्रदर्शनी का ऑनलाइन प्रदर्शन किया जाएगा। इसका प्रसारण संस्कृति विभाग के स्वराज संस्थान संचालनालय के फेसबुक  आज़ाद हिंद रेडियो के फेसबुक, ट्राइबल म्यूजियम के फेसबुक पेज और कल्चर डिपार्टमेंट के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here