Home मध्य प्रदेश आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप पर कोई समझौता नहीं – राज्य मंत्री श्री...

आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप पर कोई समझौता नहीं – राज्य मंत्री श्री कुशवाह

31
0

भोपाल।  उद्यानिकी के क्षेत्र में नवाचारों और नई तकनीक को बढ़ावा देने के साथ मॉडल विकासखण्ड की अवधारणा पर कार्य शुरू हो चुका है। प्रदेश के चयनित 20 मॉडल विकासखण्डों में इस वर्ष 8254 लाख रुपये के कार्यों को शामिल किया गया है। इनसे 14 हजार 500 से अधिक उद्यानिकी कृषक परिवार लाभान्वित होंगे। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के सपने को साकार करने में मॉडल विकासखण्डों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप पर कोई समझौता नहीं। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने मॉडल विकासखण्डों से संबंधित उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की गुलाब उद्यान में आयोजित समीक्षा बैठक में ये बातें कही। कार्यशाला की शुरूआत में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए पुष्पहारों और गुलदस्तों से अतिथियों का स्वागत नहीं किया जाकर संदेश दिया गया कि हमें कोविड-19 अनुकूल व्यवहार अपनाना है।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि मॉडल विकासखण्डों में पदस्थ अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर लें कि विकासखण्डों में लागू की जा रही योजनाओं को 100 प्रतिशत धरातल पर उतारा जायेगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता स्वीकार नहीं की जायेगी। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि वे इन मॉडल विकासखण्डों में औचक निरीक्षण करेंगे और विकासखण्ड स्तर पर समीक्षा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जहाँ किसानों को खेत सुरक्षा के लिये चेन-फेंसिंग योजना को लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह योजना अंतिम चरण में है और शीघ्र लागू होगी। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि विभाग द्वारा चयनित सभी 20 विकासखण्डों में उन्नत और आधुनिक तकनीकी पर आधारित उद्यानिकी फसलों के उत्पादन, भण्डारण और प्र-संस्करण से संबंधित ट्रेनिंग सेंटर भी स्थापित किये जायेंगे।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने बताया कि चयनित मॉडल विकासखण्डों में मुरैना जिले का पोरसा, ग्वालियर का मुरार, शिवपुरी का करैरा, दतिया का सेवढ़ा, शाजापुर का शुजालपुर, उज्जैन का महिदपुर, झाबुआ का झाबुआ, बड़वानी का पाटी, सीहोर का नसरुल्लागंज, भोपाल का बैरसिया, जबलपुर का कुंडम, बालाघाट का परसवाड़ा, मण्डला का नारायणगंज, होशंगाबाद का होशंगाबाद, पन्ना का अजयगढ़, छतरपुर का राजनगर, दमोह का पथरिया, रीवा का रीवा, सतना का रामपुर बघेलान और उमरिया का पाली विकासखण्ड शामिल है।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने बताया कि इस वर्ष इन विकासखण्डों में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 2094 लाख, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में 2 हजार 465 लाख, एमआईडीएच योजना में 3 हजार 280 लाख, राज्य योजना में 414 लाख के विभिन्न विकास कार्य शामिल हैं। समीक्षा बैठक में आयुक्त उद्यानिकी एम.के. अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि मॉडल विकासखण्डों को दिये गये लक्ष्यों के विरुद्ध अधिकारी शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करें। विकास कार्यों के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here