Home मध्य प्रदेश किसानों को सता रही है फसल खराब होने की चिंता

किसानों को सता रही है फसल खराब होने की चिंता

41
0

सीहोर । मानसून आ गया बोनी सर पर है मगर कृषि विभाग के पास किसी भी जींस का बीज उपलब्ध नहीं है यदि किसी जिंस का बीज भी है तो उसकी योजना मध्यप्रदेश शासन ने जारी नहीं की है।

अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप मेवाड़ा ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि  बीज का वितरण अभी तक चालू नहीं हुआ है ऐसे में खरीफ सीजन में किसानों को बोनी करने के लिए किसी भी जींस का बीज नहीं मिल रहा है किसान मार्केट में बीज की तलाश कर रहा है तो प्राइवेट कंपनी  मनमाने दाम में बीज बगैर सर्टिफाइड बेच रही है ऐसे में एक तो किसान की लागत दुगनी हो गई एवं बिना सर टिफाइड बीज मिलने से वह बोनी बिगड़ने का भी डर सता रहा है |

सरकार से निवेदन है की वहां सोयाबीन का  सर्टिफाइड बीज ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध करवाएं एवं सोयाबीन के ऑप्शन के रूप में उन्नत किस्म की मक्का एवं जोहार का बीज भी किसानों को उपलब्ध करवाएं ताकि किसान उन्नत खेती की ओर अग्रसर हो सके वही जिन अनुसंधान केंद्रों की स्थापना सरकार ने कृषि को उन्नत बनाने के लिए की है एवं करोड़ों रुपए का अनुदान किसानों को प्रशिक्षित करने के लिए एवं उन्नत जिंसों की पैदावार के लिए कृषि अनुसंधान केंद्र सेवानिया भी कागजों में किसानों को प्रशिक्षित कर रहे हैं एवं कुछ किसान जो इनसे उन्नत खेती की जानकारी के लिए आते हैं उनको भी प्राइवेट बीज कंपनियों के एजेंट के रूप में बीज उपलब्ध करवा रहे हैं ऐसे में शासन की मनसा अनुरूप जिन विभागों की स्थापना किसानों का शोषण रोकने के लिए की गई थी वही अब किसानों का शोषण करने का अड्डा बनते जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here