जबलपुर, १३ जून । कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिले में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रहा है। शनिवार को सुबह से शाम ७ बजे तक बेवजह घूम रहे ६५ लोगों को अस्थाई जेल में निरूद्ध कराया गया वहीं मनमानी कर दुकान खोलने वाले १८ दुकानदारों पर धारा १८८ के तहत कार्यवाही की गई। इसी तरह मुंह में मास्क नहीं लगाने वाले व सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले १४३२ लोगों पर चालानी कार्यवाही कर एक लाख ४३ हजार ४०० रुपये समन शुल्क वसला गया।
फिक्स पाइंट व मोबाइल से निगरानी…………
कोरोना संक्रमण की चेन की ब्रेक करने के लिए जिले में लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने ४८ फिक्स पाइंट लगाये गए हैं वहीं ३६ थाना मोबाइल व ४२ एफआरवी तथा ३६ चीता मोबाइल लगाई गई है।
शाम ७ बजे तक दुकानें बद कराने पर जोर…………..
जिले की समस्त दुकानें शाम ७ बजे तक खोलने के आदेश के लिहाज से आदेश का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। शाम ६ बजे से शहर व देहात में पुलिस द्वारा एनाउंसमेंट कर शाम ७ बजे तक दुकानें बंद कराई जा रही हैं। दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए ग्राहकों के लिए दुकान के बाहर गोले बनाये गए हैं।