Home मध्य प्रदेश दूसरे के प्लॉट को अपना बताकर बेच देता था

दूसरे के प्लॉट को अपना बताकर बेच देता था

32
0

जबलपुर, १३ जून । पुलिस ने प्रॉपर्टी संबंधी धोखाधड़ी के मामले में फरार शातिर जालसाज को दबोच लिया। उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी के बाद पांच और लोग सामने आए, जो उसकी ठगी के शिकार बने थे। आरोपी ने दूसरे की बिक चुकी प्रॉपर्टी को अपना बता कर सौदा कर लाखों रुपए ऐंठे हैं। चार एफआईआर गोहलपुर थाने में तो एक माढ़ोताल थाने में दर्ज हुई।

गोहलपुर पुलिस के मुताबिक आनंद नगर सरफाबाद निवासी मोहम्मद शफीक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ९ नवंबर २०१८ को केबीसी कंस्ट्रक्शन के संचालक न्यू आनंदनगर निवासी कलीमुद्दीन शरफाबाद से ९ लाख रुपए कीमत का डुप्लैक्स पत्नी के नाम पर लिया था। ७ लाख रुपए दे दिए थे, दो लाख रुपए डुप्लैक्स काम पूरा होने के चार महीने के अंदर देने का अनुबंध हुआ था। छह महीने बाद भी उसे डुप्लैक्स नहीं दिया।

दूसरे डुप्लैक्स की रजिस्ट्री की, तो उसमें भी मिला कब्जा……….

बाद में ७१७ वर्गफीट का दूसरा डुप्लैक्स दिया। इसकी रजिस्ट्री १२ जुलाई २०१९ को की। एक महीने बाद वह मकान के अंदर गया, तो देखा कि वहां पहले से एक परिवार काबिज था। एक जनवरी को २०२० को कलीमुद्दीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। तब से वह फरार था। गोहलपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

पांच और एफआईआर दर्ज हुई…………..

आरोपी कलीमुद्दीन की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही गोहलपुर थाने में जाहिद खान, आकाश पटेल, मोहम्मद जावेद, और मोह अतहर पहुंचे और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। वहीं, इसी तरह की शिकायत माढ़ोताल थाने में शोभना साहू ने दर्ज कराई। सभी मामले में उसे गिरफ्तार किया गया।

इस तरह की है ठगी………..

    राइट टाउन निवासी जाहिद खान ने कलीमुद्दीन से २९ जून २०१९ को ६०० वर्गफीट में निर्मित डुप्लैक्स ८ लाख रुपए में खरीदा था। ६ लाख नकद दिए, दो लाख बाद में देने थे। डुप्लैक्स तैयार होने पर वह गया, तो पता चला कि उक्त प्रॉपर्टी किसी को और को बेच दी है। आपत्ति करने पर ४-४ लाख का दो चेक दिया, वो भी बाउंस हो गया।

    करमचंद चौक निवासी आकाश पटेल ने कलीमुद्दीन से ४०० वर्गफीट प्लाट ४.२० लाख रुपए में रजिस्ट्री कराई। वहीं, उसके परिचित बंगाली क्लब करमचंद चौक निवासी शंकर वर्मा ने भी इतने ही वर्गफीट का प्लॉट ७ लाख रुपए में खरीदने का अनुबंध किया। उसने १ लाख रुपए नकद व चेक के माध्यम से दिया था। आकाश कब्जा लेने गया तो पता चला कि उक्त प्लाट पर किसी और का कब्जा है। कलीमुद्दीन ने दोनों दोस्तों का बाउंस वाला चेक दे दिया।

    अम्बेडकर कॉलोनी निवासी जावेद को उसने ६०० वर्गफीट जमीन ६ लाख रुपए में बेचा। जबकि उसके प्लाट में जमीन ही नहीं बची थी। इस कारण उसका नामांतरण ही निरस्त हो गया।

    चारखंभा आजाद नगर निवासी अतहर ने कलीमुद्दीन से १२०० का प्लॉट और१२०० वर्गफीट प्लॉट पर डुप्लैक्स बना कर देने का अनुबंध किया था। इसके एवज में उसने १७.३९ लाख रुपए दे दिए। इसके बावजूद उसने न तो डुप्लैक्स बनवाए, न प्लॉट दिए और न ही पैसे वापस दिए।

    माढ़ोताल थाने में शोभना साहू ने शिकायत दज कराई। कलीमुद्दीन से उन्होंने १००० वर्गफीट प्लाट की रजिस्ट्री ५. ६१ लाख में कराई थी। नामांतरण में पता चला कि उक्त भूमि कमलेश यादव के नाम पर दर्ज है। कमलेश यादव से ही कलीमुद्दीन ने जमीन ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here