बिलासपुर । निगम कमिश्नर के आदेश के बाद लगातार अवैध कब्जा धारियों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है. और सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया जा रहा है। इसी के तहत वार्ड क्रमांक 49 में धान मंडी के पास स्थित सरकारी जमीन पर काबिज करीब डेढ़ सौ परिवारों को निगम ने 7 दिन के भीतर मकान खाली करने नोटिस जारी किया है जिसे लेकर पीडि़त परिवार के लोग शुक्रवार को निगम के विकास भवन पहुंच हंगामा करने लगे जिनमें एक व्यक्ति ऐसा भी था जो बैसाखी के सहारे विकास भवन पहुंचा और अपना आशियाना बचाने गुहार लगाई।
जिसका कहना था कि बरसात आने वाली है ऐसे समय मे हमें मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है ऐसे में हम कहां जाएंगे, इ अगर निगम के अधिकारी मकान खाली करा रहे है तो उन्हें अटल आवास दिया जाए और अगर ऐसे नही हुआ तो पीडि़त परिवार ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
तालाब सौंदर्यीकरण के लिए खाली कराया जा रहा मकान
आपको बता दें वार्ड क्रमांक 49 बहतराई स्टेडियम के पास निगम की जमीन है इसमें पिछले कई सालों से गरीब परिवार निवास कर रहा था, पर अब यहाँ तलाब का सौन्द्रीयकरण किया जाना है जिसके चलते यहां से अवैध कब्जे को हटाने निगम प्रशासन ने नोटिस जारी किया है।