कोरबा कोरबा जिले के नगर निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा ने शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और जरूरी जन सुविधाओं व सेवाओं से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि निगम ने उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं व नागरिक सेवाओं की बेहतरी पर विशेष फोकस रखकर कार्य कराएं। उपलब्ध संसाधनों का पूर्ण रूप से उपयोग कर व्यवस्थाओं को मजबूती दें साफ, सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करें एवं विकास व निर्माण कार्यो में आवश्यक तेजी लाएं।
निगम अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों का दौरा आयुक्त शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होने गोकुलनगर स्थित गोठान, मिनीमाता कालेज के पीछे स्थित एसएलआरएम सेंटर, बुधवारी बाजार, सीएसईबी चौक, टी.पी. नगर क्षेत्र, इंदिरा स्टेडियम परिसर, स्वीमिंग पूल, शक्ति स्थल, आडिटोरियम, फोरलेन सड़क, ध्यानचंद चौक, जल उपचार संयंत्र कोहड़िया, हसदेव नदी पर नवनिर्मित सर्वेश्वर एनीकेट, गेरवाघाट राताखार बाइपास रोड सहित अन्य स्थलों का भ्रमण किया। आयुक्त शर्मा ने गोकुलनगर स्थित गोठान का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा व्यवस्थाओं की बेहतरी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। गोठान में गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर से खाद बनाने की र्प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए खाद बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने कहा। डंप किए गए गोबर को काटें में डालने व उचित मात्रा में केचुओं का उपयोग करें तथा निर्मित किए गए संपूर्ण खाद का विक्रय सुनिश्चित करने कहा। सीएसईबी चौक से ध्यानचंद चौक तक फोरलेन निर्माण, राताखार- गेरवाघाट बाईपास सड़क निर्माण, केसीसी कालेज से मुड़ापार तालाब तक नाला निर्माण, राताखार नाला निर्माण सहित अन्य प्रमुख निर्माणाधीन व प्रगतिरत विकास कार्यो का निरीक्षण कर काम में गति लाने कहा। भ्रमण के दौरान अपर आयुक्त अशोक शर्मा, जोन कमिश्नर आर.के. माहेश्वरी, आर.के. चौबे व एम.एन. सरकार, स्वास्थ्य अधिकारी वी.के. सारस्वत, डा. संजय तिवारी, सुनील वर्मा, उद्यान अधीक्षक आनंद राठौर, सहायक अभियंता राहूल मिश्रा, राकेश मसीह, रमेश सूर्यवंशी समेत अधिकारी उपस्थित रहे।