Home छत्तीसगढ़ आंगन बाड़ी केंद्रों में रेडी-टू-इट सप्लाई हेतु आवेदन आमंत्रित

आंगन बाड़ी केंद्रों में रेडी-टू-इट सप्लाई हेतु आवेदन आमंत्रित

14
0

बिलासपुर- जिले के दर्जनों सेक्टरों के 2 सौ से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू इट सप्लाई करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। ऐसा पहली बार हो रहा जब खुलेआम आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। इसके पहले भाजपा की सरकार में पर्दे के पीछे जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत और पार्टी के पदाधिकारी सप्लाई का काम करते थे। जबकि रिकार्ड में सप्लाई का काम स्व सहायता समूह के नाम पर आबंटित होता था। मस्तूरी क्षेत्र के एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेडी टू इट की सप्लाई में ही 30 से 35 करोड़ रुपए की संपत्ति बना लिया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा, बिलासपुर, सरकण्डा के रिक्त पर्यवेक्षक सेक्टरों अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट, पूरक पोषण आहार सप्लाई करने के लिए सक्षम महिला स्व सहायता समूहों से आवेदन आमंत्रित किये गए है। आवेदन पत्र कार्यालय में 11 जून 2021 से 25 जून 2021 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 5.30 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं। कार्य से संबंधित शर्ते व विस्तृत विवरण 01 दिवस पूर्व तक तक कार्यालयीन समय में इस कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं।

आवेदन पत्र उन्ही महिला स्व सहायता समूहों से स्वीकार किया जायेगा, जो संबंधित सेक्टर में आने वाले ग्राम, कस्बा के अंतर्गत शामिल हो।

एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा के सेक्टर कोटा में 27 आंगनबाड़ी केन्द्र, जोगीपुर में 27 आंगनबाड़ी केन्द्र, बेलगहना में 26 आंगनबाड़ी केन्द्र, करगीकला में 33 आंगनबाड़ी केन्द्र, करगीखुर्द में 29 आंगनबाड़ी केन्द्र, टेंगनमाड़ा में 28 आंगनबाड़ी केन्द्र, कोनचरा में 23 आंगनबाड़ी केन्द्र, मझवानी में 21 आंगनबाड़ी केन्द्र, जाली में 20 आंगनबाड़ी केन्द्र है। इसी प्रकार एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर के सेक्टर टिकरापारा में 22 आंगनबाड़ी केन्द्र, गणेशनगर में 26 आंगनबाड़ी केन्द्र, चिंगराजपारा में 25, दयालबंद में 19, तारबाहर में 26, सरकण्डा में 25, मुंगेली नाका में 26, तालापारा में 27, कतियापारा में 22, चांटीडीह में 24 आंगनबाड़ी केन्द्र है और एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा में सेक्टर लिंगियाडीह में 24, सेमरताल में 28, बेलतरा में 20, देवरीखुर्द में 26, टेकर में 26, कोनी में 29, लखराम में 27, खमतराई में 23, सेंदरी में 26 एवं लगरा में 23 आंगनबाड़ी केन्द्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here