कोरबा मारपीट, लूट एवं हत्या के प्रयास, आगजनी, आर्म्स एक्ट के मामलों में फरार आरोपी को अजाक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के दिशा निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में आपराधियों, आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों, असामाजिक तत्वों, मनचलों एवं सार्वजनिक जगहों पर उत्पात मचाने वाले उपद्रवियों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे के नेतृत्व व मार्गदर्शन में थाना अजाक पुलिस ने प्रकरण के फरार आरोपियों की घेराबंदी कर धरपकड़ एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही जारी है। लगभग 1 वर्ष पूर्व प्रार्थी अपने साथी के साथ अपने निजी काम से घंटाघर कोरबा आया था जिसे आरोपी एवं उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर जातिगत गाली गलौज करते हुए लोहे के रॉड, डंडे एवं हाथ-मुक्का से प्रार्थी के सिर, हाथ-बाह में हमला कर मौके से फरार हो गए थे। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना की जा रही थी। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।