Home छत्तीसगढ़ हाथियों का उत्पात जारी, 3 ग्रामीणों के मकान को किया छतिग्रस्त

हाथियों का उत्पात जारी, 3 ग्रामीणों के मकान को किया छतिग्रस्त

29
0

कोरबा कोरबा जिले के वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज में हाथियों का उत्पात जारी है। रेंज के पनगवां गांव में पहुंचे हाथियों ने उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने 3 ग्रामीणों के मकान को तोड़ दिया। हाथियों ने घरेलू सामानों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही धान-चावल एवं अन्य अनाज को चट कर गये। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं।

      हाथियों ने कृपाल सिंह पिता राजमन सिंह, राजकुमार पिता जगबंधन, शिवकुमार पिता जगबंधन के मकानों को निशाना बनाते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को रात में ही दे दी। जिस पर सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी शिवशंकर तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग का अमला मित्र दल के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचा और उत्पात मचा रहे हाथियों को खदेड़ने की कार्यवाही की। वन अमले द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इससे पहले हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी हलाकान रहे और मारे डर के रतजगा करते रहे। वन विभाग का अमला सुबह होने पर रात में हाथियों द्वारा किये गए नुकसान का आंकलन किया और रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही इसे रेंजर धर्मेंद्र चौहान को सौंप दिया। एक अनुमान के मुताबिक हाथियों के उत्पात से संबंधित ग्रामीणों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। ज्ञात रहे पिछले एक-दो दिनों को छोडक़र पसान रेंज के जंगल में हाथियों की उपस्थिति जरूर बनी हुई थी लेकिन वे शांत थे और जंगल में ही घूम रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here