Home छत्तीसगढ़ नींद के झोंके में था चालक,पलट गयी हाईवा

नींद के झोंके में था चालक,पलट गयी हाईवा

17
0

कोरबा कोरबा शहर में सिटी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सीएसईबी चौक से दर्री जाने वाले मार्ग पर एक चालक ने नींद के झोंके में हाईवा पलटा दी। हादसे में चालक तो बाल-बाल बच गया लेकिन सड़क पर कोयला बिखर जाने से पूरा मार्ग बाधित हो गया है। घटना की जानकारी होते ही सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ एएसआई भागीरथी चौधरी मौके पर पहुंचे। सूचना पर कोतवाली टीआई निरीक्षक लखन लाल पटेल भी यह पहुंचे व आवश्यक निर्देश दिए।

     चालक के मुताबिक वह कुसमुंडा खदान से कोयला लेकर लैंको के लिए निकला था। सीएसईबी चौक पर एक वाहन के क्रास होने के वक्त थोड़ी देर के लिए ठहरा और फिर आगे बढ़ा तो बुधवारी की ओर आने की बजाय स्टेयरिंग दर्री मार्ग की ओर मोड़ दिया। चौकी से चंद कदम दूर फुटपाथ पर हाईवा का पहिया चढ़ाते हुए चालक आगे बढ़ा और हाईवा पलटा दिया। हादसा होते ही पास में ही मौजूद पुलिसकर्मी दौड़े-भागे मौके पर पहुंचे और चालक को बाहर निकाला। वह पूरी तरह सुरक्षित है। चालक ने बताया कि वाहन चलाते वक्त नींद का झोंका आने से कब स्टेयरिंग दूसरी दिशा में बढ़ गया उसे होश ही नहीं रहा। बहरहाल इस मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here