Home छत्तीसगढ़ वाहनों की डीजल टंकी से डीजल की चोरी

वाहनों की डीजल टंकी से डीजल की चोरी

13
0

कोरबा वाहनों के चालक रात्रि में नींद में होते हैं और उनकी टंकियों से डीजल चोरी हो जाता है। कई घंटे बाद चालकों को इसकी जानकारी होती है। राताखार के आगे गेरवाघाट नए पुल के पास इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है। इससे चालक काफी परेशान हैं। खबर के अनुसार कोयला खदानों से कोयला लेने सहित अन्य कार्यों से विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में ट्रकों की आवक प्रतिदिन कोरबा में होती है। आवाजाही की प्रक्रिया में रात्रि के दौरान झपकी आने की स्थिति में अनेक वाहनों के चालक आगे बढऩे के मामले में खुद निर्णय लेते हैं और तय करते हैं कि कहां आराम करना बेहतर होगा। कुछ घंटों के लिए ऐसे चालक अपनी गाडिय़ां अलग-अलग स्थान पर खड़ी कर देते हैं। इन्हीं में एक स्थान कोरबा के राताखार और गेरवाघाट पुल के दोनों तरफ का है। एक हिस्सा सीएसईबी पुलिस चौकी के अंतर्गत आता है तो दूसरा क्षेत्र दर्री थाना में।

     बताया गया कि चालकों ने कुछ दिन तक निगरानी भी की लेकिन परिणाम नहीं आ सके। अब जबकि डीजल की दरें 93 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है तब ऐसी घटनाओं से खासतौर पर वाहन मालिकों की समस्या बढ़ी है। वहीं चालक मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। खबर के अनुसार कुछ मामलों में दर्री पुलिस थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी की गई है ताकि क्षेत्रीय पुलिस की टीम रात को इस इलाके की पेट्रोलिंग भी करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here