Home छत्तीसगढ़ रेकी सब स्टेशन के एमवीए ट्रांफार्मर की सफल टेस्टिंग

रेकी सब स्टेशन के एमवीए ट्रांफार्मर की सफल टेस्टिंग

24
0

कोरबा हरदी बाजार स्थित रेकी सब स्टेशन में खराब 40 एमवीए ट्रांसफार्मर को हटा कर नऐ ट्रांसफार्मर को लगाने का कार्य पूरा हो चुका था लेकिन विभागीय अधिकारियों के मौजूदगी में नये ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग रूकी हुई थी। बिलासपुर से एक्सकेटिव डारेक्टर आई.एल. देवांगन, कोरबा एसी डी.एस. पटेल, ईएई जे.के. बंजारे व हरदी बाजार विद्युत वितरण केंद्र की एई कल्याणी वर्मा ने नये 40 एमवीए ट्रांसफार्मर का श्रीफल तोड़कर शुभारंभ किया।

विभाग के ईएई जेके बंजारे ने बताया कि टेस्टिंग सफल है और 24 घंटे के बाद ही विद्युत सप्लाई नये ट्रांसफार्मर से शुरु कर दी जाएगी। हरदी बाजार रेंकी में 132/33 के.व्ही उपकेंद्र स्थापित है, जो हरदी बाजार विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत तीन सब स्टेशन हरदी बाजार, बोईदा, उमेंदी भांठा भिलाई बाजार है जिसके अंतर्गत लगभग 68 गांव आते है जहां कुछ दिनों से क्षेत्र की जनता के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बिजली गुल से परेशान थे। कारण कि 40 एमवीए ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने क्षेत्र को बिजली सप्लाई दर्री स्थित जमनीपाली सब स्टेशन से की जा रही थी, दूरी अधिक होने व रोजाना फाल्ट होने से क्षेत्र में अक्सर बिजली की समस्या बनी रहती थी,जिस वजह से क्षेत्र के लोगों के साथ बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी खासे परेशान व समस्या से जूझ रहे थे। रेकी स्थित मेन ट्रांसफार्मर के लगने व टेस्टिंग हो जाने से अब बिजली गुल व लो वोल्टेज की समस्या नहीं आयेगी। क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने भी क्षेत्र की बिगड़ी बिजली व्यवस्था को संज्ञान में लेते हुऐ रेंकी स्थित 132 /33 केवी उप केंद्र जाकर जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को जल्द ही नये ट्रांसफार्मर 40 एमवीए को टेस्टिंग करने को कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here