Home छत्तीसगढ़ 4 घंटे जाम की स्थिति टीपी नगर के आंतरिक मार्ग में

4 घंटे जाम की स्थिति टीपी नगर के आंतरिक मार्ग में

46
0

कोरबा टी.पी. नगर क्षेत्र का एक आंतरिक मार्ग दोपहर 1 से 5 बजे के अवधि में जाम का शिकार हो जाता है। अर्से से यह समस्या बनी हुई है भारी वाहनों के कारण। स्थिति यह हो जाती है कि इस क्षेत्र में जिन लोगों के मकान या प्रतिष्ठान है वे इस समस्या के कारण न तो बाहर निकल सकते और न ही भीतर आ सकते।

      व्यवसायिक गतिविधियों के लिए टी.पी. नगर के कुछ हिस्सों में अलग व्यवस्था की गई है। जबकि स्टेडियम से सीएसईबी चौक का रास्ता भारी वाहनों के लिए तैयार किया गया है ताकि वे आसानी से आवाजाही कर सके। कुछ हिस्सों में रिपेयरिंग वर्कशॉप स्थापित है जहां पर सुधार कार्य होता है। इन सब के बावजूद भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा वाले आंतरिक मार्ग तक भारी वाहनों की लाईन लगाई जा रही है। इसके कारण आम आवाजाही के साथ-साथ लोगों के जरूरी कामकाज में बाधा उत्पन्न हो रही है। टी.पी. नगर के इंदिरा कामर्शियल सह आवासीय काम्लेक्स में रहने वाले लोग बताते है कि अर्से से इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर वाहन मालिकों के साथ-साथ उनके चालकों को समझाईश दिये जाने का कोई असर नहीं हो सका है। लोगों ने कहा है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ और अंदर के रास्ते पर भारी वाहनों की दखल नहीं रोकी गई तो अपने स्तर पर निपटा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here