Home छत्तीसगढ़ नवपदस्थ कलेक्टर रानू साहू ने की मीडिया से चर्चा

नवपदस्थ कलेक्टर रानू साहू ने की मीडिया से चर्चा

15
0

कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत नई कलेक्टर रानू साहू का  कलेक्टोरेट सभा कक्ष में प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ चर्चा परिचय कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान जिले के विकास, कोविड नियंत्रण की आगामी कार्य योजना सहित जिले वासियो के लिए सहूलियतों के विषय में विस्तार सम्बन्धी चर्चा हुई। इस कड़ी में मीडिया से उन्होंने संवाद किया। इस दौरान पत्रकारों से जिले के समस्याओं की जानकारी जुटाई और कहा कि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी। कलक्टोरेट सभा गार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिले की नई कलेक्टर रानू साहू ने कहा कि आगामी एक साल में पर्यटन स्थल सतरेंगा का और विस्तार किया जायेगा। आने वाले समय मे जल्द ही जलाशय में क्रूज तैरता दिखेगा। उन्होंने पत्रकारों से जिले के विकास के लिए सुझाव मांगे और कहा कि जिले वासियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता रहेगी। शहर के राखड़, सड़क और स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति के बारे में कलेक्टर रानू साहू से चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा की क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। कोरोना महामारी की तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से तैयारी करेगें।

*पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य

     कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करना है। क्योकि कोरोना के दूसरी लहर सेकेंड वेब के बाद तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार किया जाएगा । जिससे आमजन का आसानी से बेहतर उपचार हो सके।

*दूसरी प्राथमिकता शिक्षा

     जिलेवासियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि मैं एक मीडियम फैमली से पढ़ लिखकर इस मुकाम पर हूँ तो सिर्फ शिक्षा की बदौलत, मैं शिक्षा का महत्व बखूबी जानती हूं।

*तीसरी प्राथमिकता स्वरोजगार

     स्वरोज़गार, बेहतर शिक्षा जब लोगो को मिलेगी तो स्वरोजगार भी बढ़ेगा। इस इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में किस तरह अधिक से अधिक लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया जाए इस पर भी प्लान बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here