Home मनोरंजन ‘दबंग द एनिमेटेड सीरीज’ में सलमान खान नहीं देंगे अपनी आवाज, अरबाज...

‘दबंग द एनिमेटेड सीरीज’ में सलमान खान नहीं देंगे अपनी आवाज, अरबाज ने बताई वजह

86
0

मुंबई । ‘दबंग द एनिमेटेड सीरीज’ में सलमान खान का इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे का कैरेक्टर एनिमेटेड अवतार में नजर आने वाला है। हालांकि, इस सुपरस्टार शो में ऐक्‍टर अपने लो किरदार को आवाज नहीं देंगे। सलमान के भाई अरबाज खान ने इसकी वजह बताई है। ऐक्‍टर का कहना है कि “चुलबुल पांडे को बनाने के पीछे का विचार चुलबुल का हर घर में फेमस होना है। साथ ही इस किरदार को बच्चों से जो बड़ी और सबसे विनम्र प्रशंसा मिलती है, इसने ही हमें दबंग पर आधारित एक एनिमेटेड सीरीज बनाने के लिए प्रेरित किया।’’ अरबाज ने कहा कि ‘‘दबंग द एनिमेटेड सीरीज’’ दबंग का एक रूपांतरण और पुनर्कल्पना है। खबरों के मुताबिक, एक्शन कॉमेडी सीरीज पुलिस अधिकारी चुलबुल पांडे के दिन प्रतिदिन के जीवन का वर्णन करती है, जो शहर को सुरक्षित रखने के लिए बुराई का सामना करता है। इसमें उसका छोटा भाई मक्खी भी शामिल है। बता दें कि यह शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर प्रसारित होगा। एक अभिनेता के रूप में अपनी आगामी परियोजनाओं के बारे में, अरबाज ने कहा, ‘‘मेरे पास अभी कुछ दिलचस्प परियोजनाएं हैं। जिसमें अप्लॉज एंटरटेनमेंट साथ एक अनटाइटल्ड सीरीज और दो फीचर फिल्म परियोजना ‘रोजी’, सुपरनेचुरल थ्रिलर और ‘चकरी‘ शामिल है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here