Home खेल 32 साल के हुए स्मिथ को आईसीसी ने दी बधाई

32 साल के हुए स्मिथ को आईसीसी ने दी बधाई

24
0

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के अनुभव बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बुधवार को 32 साल के हो गये। आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्मिथ को जन्मदिन की बधाई देते हुए जो ट्वीट किया है, उसमें स्मिथ के रिकॉर्ड बताए गए हैं। स्मिथ 2015 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे। अभी विश्व के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल स्मिथ एक लेग स्पिनर के रूप में टीम में आये थे। स्मिथ ने साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लेग स्पिनर के रूप में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, इसके साथ ही वह निचले क्रम में बल्लेबाजी भी करते थे। इससे पहले उन्हें वर्ष की आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम में भी शामिल किया गया जिसका चयन आईसीसी चयन समिति ने किया।

77 टेस्‍ट की 139 पारियों में स्मिथ का टेस्‍ट औसत 61.08 का है। स्मिथ ने टेस्ट में 7540  और एकदिवसीय में 4378 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 में स्मिथ ने 794 रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here