पेरिस । जापान की महिला टेनिस स्टार नाओमी ओसाका के फ्रेंच ओपन के बीच में ही
हटने से एक बार फिर खेलों में मानसिक स्वास्थ्य का मामला उठा है। अब चारों ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों के अधिकारियों ने कहा है कि टेनिस खिलाड़ियों की मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
ओसाका ने मीडिया से कहा कि लंबे समय से तनाक के कारण अवसादग्रस्त हो गयी हैं। टेनिस खिलाड़ियों को मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में भाग लेना होता है और ओसाका ने इससे भी इंकार कर दिया था। जिस कारण उन्हें 20 हजार डालर तक के जुर्माना की भी चेतावनी दी गयी थी पर अब फ्रेंच ओपन, विंबलडन, यूएस ओपन और आस्ट्रेलियाई ओपन के अधिकारियों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ”ग्रैंडस्लैम की तरफ से हम ओसाका को हर तरह से अपना सहयोग और समर्थन की पेशकश करते हैं। वह असाधारण खिलाड़ी हैं और हम जल्द से जल्द उनकी कोर्ट में वापसी चाहते हैं। ”मानसिक स्वास्थ्य बेहद चुनौतीपूर्ण मसला है जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। यह जटिल और व्यक्तिगत दोनों है क्योंकि एक व्यक्ति जिससे प्रभावित रहता है जरूरी नहीं कि दूसरा व्यक्ति भी उससे प्रभावित रहे। हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिये नाओमी की सराहना करते हैं।”