धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
रायगढ़ जिले में मौत के आंकड़े को देखत हुए जिला कलेक्टर भीम सिंह ने लॉक डाउन को बढ़ाते हुए 5 जून कर दिया है। 31 मई को जिले में 160 कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है, वहीं 4 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। जिले में कोरोना से मौत का सिलसिला कम नहीं हो रहा है जिसके कारण लोगों को और सतर्क रहने की जरूरत है। धरमजयगढ़ में भी कोरोना का आकड़ा कम हो रहा है। 31 मई को विकासखण्ड में 450 लोगों का कोरोना जांच किया गया जिसमें 24 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आये हैं। 31 मई को एंटीजन कीट से 24 और आरटीपीसीआर से 7 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं, कुल धरमजयगढ़ में 31 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। धरमजयगढ़ वासियों के लिए ये आंकड़ा खतरे की घंटी हैं क्योंकि पूरे जिले में 160 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें से 31 मरीज धरमजयगढ़ के हैं। वहीं क्षेत्रवासियों के लिए राहत की खबर है कि मौत के आंकड़े में लगाम लगता दिखई दे रही है। लोगों को अब और सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि दुकाने खुलनी शुरू हो गई है, भीड़ भाड़ बढऩे से कोरोना का खतरा अधिक होगा। इसलिए कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। जरूरत पडऩे पर ही घर से बाहर निकले, नहीं तो घर में रहे सुरक्षित रहे।