धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
रायपुर में आज एक भी मौत नहीं, दो माह बाद मरीज और मौत का आंकड़ा सबसे कम, रायगढ़ जिला प्रदेश में सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज भी मौत भी। छत्तीसगढ़ में दो महीने बाद कोरोना की रफ्तार 2000 से कम हुई है। प्रदेश में आज 1886 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि मौत का आंकड़ा आज 29 रहा है। प्रदेश में मरीजों की तुलना में 4471 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 33127 रह गयी है। छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में कोरोना पूरी तरह से कंट्रोल में दिख रहा है। जबकि 7 जिलों में आंकड़ा 100 से ज्यादा है। प्रदेश में आज सबसे ज्यादा रायगढ़ में 177 मरीज मिले हैं। प्रदेश में सर्वाधिक मौत रायगढ़ में हुई है। रायगढ़ में 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि दुर्ग, कोरबा और जांजगीर में 3-3 लोगों की जान गयी है। रायपुर में आज एक भी मौत हुई है। आपको बता दे कि 1 जून को धरमजयगढ़ में एंटीजन कीट से 33 और आरटीपीसीआर से 6 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है कुल 39 कोरोना मरीज मिले हैं। धरमजयगढ़ वासियों के लिए ये आंकड़ा बूरी खबर है क्योंकि पूरे जिले में 177 मरीज जिसमें से 39 मरीज धरमजयगढ़ के लिए। धरमजयगढ़ के लिए आज एक बूरी खबर है अटल बिहार निवासी एक युवक की जाने कोरोना से चले गई। युवक को कुछ दिन पहले कोरोना हुआ था जिसके युवक का ईलाज बिलासपुर में चल रहा था जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई है। बताना होगा की कुछ ही दिन पूर्व इनके माता का भी मौत हो गई है।