Home छत्तीसगढ़ संदेही की मौत, हत्या या हादसा ?

संदेही की मौत, हत्या या हादसा ?

19
0

बिलासपुर । दो दिन पूर्व चोरी के संदेह में पूछताछ के लिए तोरवा थाने में लाये गए युवक शनि मरकाम की फरार होने के बाद तोरवा चेकडैम में लाश मिली हैं, लाश के हाथ मे हथकड़ी भी लगी हुई हैं। लाश मिलने से जिले के पुलिस प्रशाशन में हड़कंप मचा हुआ है, यह भी अभी स्प्ष्ट नही की यह हत्या है या हादसा। इसे देखते हुए एसपी ने पुलिस के ऊपर लग रहे आरोप प्रत्यारोपो के बीच निष्पक्ष जांच करवाने हेतु क्षेत्रीय अधिकारीता वाले न्यायिक मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा हैं।एसपी के पत्र के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट आकांक्षा राठौर ने बाड़ी मिलने वाली जगह पर पहुँच कर मर्ग पंचनामा करवाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी हैं।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व तोरवा थाने में देवरीडीह निवासी आदतन बदमाश शनि मरकाम को तीन चोरीयो के संदेह में पूछताछ के लिए लाया गया था, पर शनि मरकाम पुलिस कर्मियों को चकमा दे कर हथकड़ी समेत फरार हो गया था,पुलिस ने इस मामले में अभिरक्षा से फरार होने का मामला दर्ज कर आरोपी युवक की पतासाजी कर रही थी, युवक की पतासाजी के लिए उसके पिता से भी पुलिस ने पूछताछ की थी,पर आरोपी युवक का कही पता नही चल पा रहा था, सूत्रों के अनुसार युवक ने फरारी में भी किसी युवक से रुपये लुटे थे।आज सुबह पुलिस को तोरवा चेकडैम में युवक की हथकड़ी लगी हुई लाश मिली हैं। बताया जा रहा कि युवक बोन फिक्स के नशे का आदि था, उसकी माँ ने भी पुलिस को फरारी के दौरान खोजबीन के समय बताया था कि युवक एक जगह से बोन फिक्स खरीदने अक्सर जाता रहता हैं। अडोस पड़ोस के लोगो के अनुसार युवक आदतन नशेड़ी प्रवृति का था, इसलिए यह आशंका व्यक्त की जा रही हैं कि कही युवक नशे में पानी मे न डूब गया हो, तो वही पुलिस के खोजबीन के दबाव के कारण आत्महत्या की भी बातें कही जा रही है। पुलिस पर प्रश्न चिन्ह उठता देख, भविष्य में पुलिस पर लग सकने वाले आरोपो को देखते हुए एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने क्षेत्रीय अधिकारीता वाले ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट से सीआरपीसी की धारा 1761 ए के तहत जांच करवाने हेतु पत्राचार किया था, जिस पत्र के आधार पर जेएमएफसी आकांक्षा राठौर ने लाश मिलने वाली जगह पर पहुँच कर मर्ग जांच शुरू कर दी हैं। लाश का पंचनामा बनाने के बाद 5 डॉक्टरों की टीम से उसका पोस्टमार्टम करवाया गया।

1761ए सीआरपीसी की एक धारा हैं जिसके तहत अभिरक्षा में मौत होने पर न्यायिक दंडाधिकारी जांच करते हैं। मृतक शनि मरकाम की मौत भले ही अभिरक्षा में न हुई हो पर अभिरक्षा से भागने के बाद फरारी के दौरान हुई हैं, इस मामले में पुलिस ने उस पर तोरवा थाना में अपराध क्रमांक 193/2021 धारा 224 (अभिरक्षा से फरार होना) कायम की थी।

अपहरण, बलात्कार समेत चोरी व लूट के मामले भी थे दर्ज मृतक पर

मृतक शनि कई संगीन मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुका था उस पर पॉक्सो सहित लूट और उनऊ4 गम्भीर अपराध दर्ज थे।भले ही युवक अपराधी था पर उसकी मौत से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं, जिसे देखते हुए एसपी ने निष्पक्ष मर्ग जांच हेतु मजिस्ट्रेट को मामला सौपने के लिए पत्र लिखा हैं-

1-नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार के मामले में तोरवा थाने में अपराध क्रमांक 384/2019,धारा 363,366-ए,376-घ भा. द.वि.4,6 पॉक्सो एक्ट

2-घर घुस कर चोरी करने के मामले मेंतोरवा-अपराध क्रमांक 270/2020 धारा 457,380 भादवि दर्ज हैं।

3-तोरवा थाने में मारपीट के मामले में अपराध क्रमांक 343/2020 धारा 325,34 भादवि दर्ज हैं।

4-सरकण्डा थाने में लूट के मामले ने अपराध क्रमांक 806/2020 धारा 394,34 दर्ज हैं।

5-अभिरक्षा से फरार होने के मामले में तोरवा पुलिस ने धारा 193/2021धारा 224 भादवि दर्ज हैं।

6-मारपीट के मामले में थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 316/2017 धारा 323,294,506,336,34 के तहत मामला दर्ज हैं।

7-थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 163/2017 धारा 456,323,294,506,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here