बिलासपुर । सकरी स्थित रामा लाइफ सिटी में महिला सीएमओ शीतल चंद्रवंशी के सुने मकान में चोरों ने धावा बोला और लाखों रुपए नकदी समेट कर गायब हो गये जिसकी सूचना सीएमओ ने सकरी थाने में दी मामले की गंभीरता को देखते हुवे एडिशनल एसपी सहित थाना स्टाफ मौके पर जांच में जुटी हुई है। मामला सकरी थाना क्षेत्र के रिहायशी कालोनी रामा लाइफ सिटी का है शीतल चंद्रवंशी तख़तपुर नगर पालिका में सीएमओ है वे मूलत: कवर्धा की रहने वाली है उनके पति दुर्ग में कार्यरत है वर्तमान में वे रामा लाइफ सिटी में निवासरत है विगत 11 मई को वो कवर्धा गई थी जहाँ कोरोना के लक्षण नजर आने पर उन्होंने कोविड टेस्ट कराया जिसमे पॉजिटिव आने पर 14 मई को वो वही से क्वारेंटाईन थी जिसके बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर आज शनिवार को शाम 5 बजे वो अपने भाई के साथ सकरी स्थित घर पहुँची और बाहर का दरवाजा खोलकर जब अंदर पहुँची तो अंदर का ताला टूटा हुआ था साथ ही अंदर रखा सामान अस्त-व्यस्त था चोरी का आभास होने पर इसकी सूचना सकरी थाने को दी गई सूचना पर सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक दल-बल के साथ घटनास्थल पहुच कर मामले की पतासाजी में जुटे हुवे हैै।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी किए गये रकम एवं समान की कीमत मुख्य दस लाख से ऊपर बताया जा रहा। रामा लाइफ सिटी जिले के पास कालोनियों में से एक माना जाता है इस कालोनी में जिले ही नही वरन प्रदेश स्तर के अधिकारियों का निजी निवास है इस चोरी की घटना के बाद लोगो मे हड़कम्प मचा हुआ है।समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस के जिलास्तर के अधिकारी भी पहुच चुके है।