Home समाचार मुक्तिधाम में रखा शव फ्रीजर खराब उचित पहल करने की मांग

मुक्तिधाम में रखा शव फ्रीजर खराब उचित पहल करने की मांग

17
0


कविराज विश्वकर्मा, जोहार छत्तीसगढ़।

कोरिया। मुक्तिधाम परिसर मनेन्द्रगढ़ में शव को रखने के लिए फ्रीजर कुछ महीनों से यह खराब है जिसके चलते यहां शव को अधिक देर रखने से उस से दुर्गंध आने लगती है और पोस्टमार्टम होने में भी काफी दिक्कत होती है उक्त स्थल को प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्थित किया जाना चाहिए।इस संबंध में भाजपा महामंत्री रामचरित द्विवेदी ने कलेक्टर कोरिया का ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा है कि पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शवों को रखने की व्यवस्था थी लेकिन वहां अतिरिक्त कक्ष बन जाने के बाद अब शव रखने की व्यवस्था मुक्तिधाम परिसर में की गई है लेकिन दुर्भाग्य का विषय है कि जहां शव रखे जाते हैं वहां काफी गंदगी है फ्रीजर भी खराब पड़ा हुआ है जहां मशीनें रखी हुई है वहा भारी गंदगी जमा है लेकिन साफ सफाई की ओर किसी का ध्यान नहीं है। मुक्तिधाम परिसर में बने शेड में पेड़ टूटकर गिरे हुए काफी समय हो चुका है उसे हटाने का ख्याल किसी को नहीं आ रहा, इसके साथ ही साथ लंबे अरसे से पोस्टमार्टम गृह के सामने शेड लगाने की मांग की जा रही है लेकिन पता नहीं क्यों जिम्मेदार लोगों का इस ओर ध्यान ही नहीं जा रहा है।पोस्टमार्टम गृह के सामने शेड ना होने से वहां मृतक के परिजनों को होने वाली असुविधा का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। वर्षा काल और गर्मी में तो वहां मृतकों के परिजनों को काफी असुविधा होती है। इसके अलावा पोस्टमार्टम गृह के आसपास भी भारी गंदगी जमा है उसे भी साफ करवाया जाना बेहद जरूरी है।भाजपा मंडल महामंत्री ने इस दिशा में कलेक्टर कोरिया से त्वरित पहल करने का अनुरोध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here