Home खेल पैट कमिंस ने अपनी वर्ल्ड टेस्ट इलेवन टीम की घोषणा की,

पैट कमिंस ने अपनी वर्ल्ड टेस्ट इलेवन टीम की घोषणा की,

15
0

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज और टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज पैट कमिंस ने मौजूदा समय की अपनी वर्ल्ड टेस्ट इलेवन टीम की घोषणा की है। टीम में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया और भारत के चार-चार खिलाड़ियों को शामिल किया है, जबकि न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ी को जगह दी है। कमिंस ने इस टीम में कप्तान के तौर पर किसी खिलाड़ी को मेंशन नहीं किया। टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को जगह मिली है। पंत ही कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

कमिंस ने टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा की जोड़ी को चुना है। इन दोनों खिलाड़ियों ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपनी टीम की तरफ से बेमिसाल मुकाम हासिल किए हैं। टीम के मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। कमिंस ने इस टीम में इंग्लैंड के जो रूट को शामिल नहीं किया है, जिनका नाम ‘फैब फोर’ में शामिल किया जाता है। यह फैसला थोड़ा हैरानी भरा है।ऑलराउंडर के तौर पर कमिंस ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को शामिल किया है। बॉलिंग डिपार्टमेंट पर नजर दौड़ाई जाए तो कमिंस ने नाथन लियोन के रूप में टीम में एकमात्र स्पिनर को शामिल किया गया है। वहीं तेज गेंदबाजों में कंगारू गेंदबाज ने कगीसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह और खुद को शामिल किया है। रबाडा और बुमराह आईपीएल में खासा सफल रहे हैं।पैट कमिंस की वर्ल्ड टेस्ट इलेवन: डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, बेन स्टोक्स, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन लियोन, कगीसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here