बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में शराब दुकानें खोलने के बाद शराब प्रेमीयो का बड़ी संख्या में मदिरालय पहुंच शराब की खरीदी कर रहे हैं। जिससे शासन द्वारा जारी गाइडलाइन और नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई पड़ रही है। बिलासपुर के लिंगियाडीह शराब दुकान में तो हालात बेहद खराब है। ठीक इसी प्रकार रपटा शनिचरी की शराब दुकान का भी यही हाल है। यहाँ शराब लेने की होड़ में लोग एक दूसरे के साथ हुज्जतबाजी करते नजऱ आ रहे है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिग की वाट लग रही है। पर एरिया इंस्पेक्टर बैरिकेट्स लगवाकर कर अपना पल्ला झाड़ लिए है। बेकाबू भीड़ के आगे यह बैरिकेट्स कितने देर तक टिक पाएंगे यह कहना तो मुश्किल है। पर एरिया इंस्पेक्टर को अपनी जिम्मेदारी नहीं भूलनी चाहिए और सतत अपने क्षेत्र के शराब दुकानों की मॉनिटरिंग करनी चाहिए पर लगता है साहब को तो बस अपनी तनख्वाह से मतलब है फिर क्यों ना उन्ही के आंखों के सामने नियमों का उलंघन होता रहे। अरे साहब जिस बात की आप पगार लेते है कम से कम उसका तो लिहाज करिए और ड्यूटी के नाम पर खानापूर्ति करना बंद करिये।
बरहाल अब देखना होगा कि इस खबर के बाद विभाग के जि़म्मेदार अधिकारी कोई कड़ा कदम उठाते है, या वो भी शराब दुकान खुलवाकर कुम्भकर्णीय नींद में सोते रहेंगे।