Home छत्तीसगढ़ सांसद साव ने की एसईसीएल के सीएमडी से सीएसआर मद से 10...

सांसद साव ने की एसईसीएल के सीएमडी से सीएसआर मद से 10 करोड़ उपलब्ध कराने की मांग

15
0

बिलासपुर । कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सांसद अरूण साव ने एस.ई.सी.एल के सी.एम.डी ए.पी. पंडा से मिलकर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु सी.एस.आर. मद से 10 करोड़ रूपये उपलब्ध कराने की मांग की है।

सांसद अरूण साव ने एस.ई.सी.एल. के सी.एम.डी. ए.पी. पंडा के साथ एक बैठक की। बैठक में साव ने कहा कि एस.ई.सी.एल हमेशा से अपने सामाजिक सरोकार को निभाती है और पिछले 14 महिनों में कोरोना महामारी के दौरान राज्य एवं क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सराहनीय योगदान दिया है। अब कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। ऐसे में आम लोगों को शासकीय अस्पतालों में समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है क्योंकि आम लोगों को शासकीय अस्पतालों में सुविधा के अभाव में निजि अस्पतालों में इलाज कराना पड़ता है जिससे गरीब परिवार कर्ज के बोझ से दब जाता है। सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार संभागीय मुख्यालय होने के कारण आवश्यक है।

इसी तरह मुंगेली एवं पेण्ड्रा, गौरेला, मरवाही जिले में भी कोरोना महामारी का अत्यधिक प्रकोप रहा है, वहॉ भी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। सांसद अरूण साव ने सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला अस्पताल के साथ साथ मुंगेली एवं पेण्ड्रा, गौरेला, मरवाही में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु सी.एस.आर. मद से 10 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। उक्त मांग पर सी.एम.डी. ए.पी. पंडा ने शीघ्र विचार कर निर्णय लेने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here