Home मध्य प्रदेश पूर्व प्रधानमंत्री नेहरु की प्रतिमा पर कांग्रेसियों ने किए पुष्प अर्पित

पूर्व प्रधानमंत्री नेहरु की प्रतिमा पर कांग्रेसियों ने किए पुष्प अर्पित

23
0

भोपाल।  पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरु की पुण्य तिथि पर कांग्रेस नेताओं ने रोशनपुरा चौराहा स्थित नेहरु प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और दो मिनिट का मौन धारण रखकर श्रद्धांजलि दी।  इसके बाद नेहरु नगर चौराहा स्थित नेहरु प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । वही पीसीसी में आयोजति श्रद्धांजलि कार्यक्रम पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा,  प्रदेश महामंत्री राजीव सिंह, पूर्व महापौर विभा पटेल, आनंद तारण, पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान, पूर्व पार्षद संतोष कंसाना, विजय सरवैया, संजय श्रीवास्तव ने नेहरु जी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनके चरणों में नमन किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरु जी की 58 वी पुण्यतिथी है वे एक ऐसे नेता थे जिन्होने भारत की आजादी की लडाई लडी और 12 वर्ष तक अंग्रेजो की जेल में रहे। आजादी के बाद जब वे प्रधानमंत्री बने तो उन्होने आधी रात को कहा कि सारी दुनिया सो रही है,  हिन्दूस्तान जाग रहा है। और निश्चित तौर पर हिन्दुस्तान जागा और यहां प्रजातंत्र आया बडे बडे बांध, विधुत संयत्र और बडे बडे उद्योग उनकी ही देन रहे। भोपाल में मैनिट, गांधी मेडिकल कालेज, बीएचईएल उनकी देन है। शर्मा ने कहा कि आज दुनिया के टॉप 5 देशों में हिन्दुस्तान का नाम है यह उनकी ही वजह से संभव हुआ है। हम सभी कांग्रेसी उनके चरणो मे नमन करते है और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here