Home खेल पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा पाकिस्तान बोर्ड के सदस्य पर बरसे

पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा पाकिस्तान बोर्ड के सदस्य पर बरसे

14
0

कराची । पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा ने अपने देश के क्रिकेट सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए है। उन्होंने कहा कि मजबूत खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तानी टीम का जिम्बाब्वे दौरा एक कदम आगे और दो कदम पीछे जाने जैसा था। रमीज ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट चलाने वालों को इस दौरे पर नए खिलाड़ियों को भेजना चाहिए था। बता दें कि पाकिस्तान ने हाल के जिम्बाब्वे दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-0 और टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी। रमीज ने कहा कि अगर पाकिस्तान टीम नए खिलाड़ियों के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज हार भी जाती,तब इससे ये तो पता चलता कि हमारे खिलाड़ियों में कितनी काबिलियत है और भविष्य के लिए कौन सा खिलाड़ी तैयार हो सकता है।आप आगे बढ़ते हैं और नए-नए खिलाड़ियों को आजमाते हैं।पुराने खिलाड़ियों को खुद पता होता है कि वहां टीम में कितनी वैल्य़ू जोड़ पा रहे हैं।

राजा ने कहा कि जब दबाव बढ़ता है, तो पुराने खिलाड़ियों को टीम में वापस बुला लिया जाता है, जब प्रेशर पड़ता है तो वे फिक्सर्स को बुला लेते हैं।जब दबाव पड़ता है, तो आप एक अतिरिक्त विकेटकीपर को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में ले लेते हैं।इस तरह से टीमें नहीं तैयार होती है। यह बताता है कि हमारा सिस्टम कहां खड़ा है और नए खिलाड़ी अभी बहुत पीछे हैं।

राजा ने कहा कि टी20 क्रिकेट में ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों का खेलना समझ से परे है।उन्होंने कहा कि जहां तक मेरी समझ है, मैंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर 40-45 साल के खिलाड़ी को टी20 क्रिकेट खेलते नहीं देखा है।ये बात सब को पता है कि इस उम्र में आपके रिएक्शन और रिफ्लेक्स कमजोर हो जाते हैं। आप अपनी क्षमता का 50 फीसदी ही दे पाते हैं। राजा ने कहा कि हमारे पास उस तरह के खिलाड़ी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here