बिलासपुर । ग्राम धनिया निवासी महिला ने अपने पति व उसके पुत्र के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित दहेज को लेकर प्रताडि़त करने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया है7 महिला ने पति व उसके पुत्र के खिलाफ पुलिस से कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग की है7सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम धनिया निवासी लखेश्वरी साहू पिता स्व. रामचंद साहू ने बताया कि लखेश्वरी का विवाह भेखराम साहू के साथ उनकी पूर्व पत्नी के देहांत के बाद वर्ष 98 में दोनों परिवारों की आपसी सहमति के हुई थी, विवाह के दौरान भेखराम साहू के द्वारा किसी भी तरह के दहेज़ नहीं लिए जाने की स्वीकारोक्ति भी दी गई थी लेकिन विवाह के बाद से भेखराम साहू के दौरान लखेश्वरीके पिता व भाइयो से समय समय में नकद राशि लेकर दुव्र्यसनो (शराब-जुआ) में खर्च किया जाता रहा इसी तरह भेखराम साहू व उसकी पहली पत्नी से उत्पन्न हुए पुत्र दुर्गा साहू जो आदतन बदमाश है के द्वारा लखेश्वरी से हमेशा पैसो की मांग कर मारपीट व गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर प्रताडि़त करते रहे जिसे लखेश्वरी लोक लाज के भय से सहन कर रही थी।
इसी दौरान 1 नवम्बर 2019 को मेरे पति भेखराम साहू के रिटायर्मेंट होने के बाद लखेश्वरी साहू की पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद करने लगा दहेज़ में कुछ भी नहीं देने का आरोप लगाते हुए 3 लाख की मांग पति भेखराम साहू व उनके पुत्र दुर्गा साहू द्वारा की जाने लगी तथा लखेश्वरी से दहेज लाने के लिए दबाव बननाने मारपीट करते हुए गाली-गलौच की जाती रही7 लखेश्वरी साहू के माता व भाई की इसकी जानकारी होने पर उन्होंने अपना पैतृक मकान व जमीन बेचकर तीन लाख रूपए लखेश्वरी को दिया ताकि सुख-पूर्वक जीवन निर्वाह कर सके लेकिन भेखराम साहू व उनके पुत्र दुर्गा साहू द्वारा तीन लाख लेने के बाद भी लखेश्वरी साहू को पैतृक संपत्ति ज्यादा में बिकने का आरोप लगाते हुए और अधिक दहेज लाने प्रताडि़त किया जाने लगा इस दौरान तीन फरवरी 2021 को नशे में धुत्त होकर भेखराम साहू व उसका पुत्र दुर्गा साहू ने लखेश्वरी साहू से दहेज़ लाने की बात कहते हुए जमकर मारपीट की तथा जान से मारने की नियत से चाकू से जानलेवा हमला भी किया जिसपर लखेश्वरी ने किसी तरह अपने आप को बचाया तथा अपने पुत्र दुर्गेश साहू को घटना की जानकारी दी जिसके बाद दुर्गेश साहू ने अपने पिता और भाई को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने जिसके बाद लखेश्वरी साहू अपने भाई गोवर्धन साहू जो बालको कोरबा में निवासरत है उसके पास जाकर रहने लगी। परिवार में आपसी समज्स्यता बनाने के लिए मायके पक्ष के लोगो ने भेखराम साहू व उनके पुत्र दुर्गा साहू को कई बार समझाने की कोशिश की मगर दोनों लखेश्वरी साहू को अपने साथ रखने को तैयार नहीं हुए तथा लखेश्वरी के खिलाफ झूठा व मंनगंधात आरोप लगाकर परेशां व प्रताडि़त करने लगे जिससे तंग आकर लखेश्वरी साहू ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से अपने पति भेख्राम साहू तथा पुत्र दुर्गा साहू के खिलाफ प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए दोनों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।